Pages

Friday, August 25, 2023

रात के अंधेरे में मंडी समिति में लगता अराजकत्वों का जमघट

शराब पीकर मचाते उत्पात, घटनाओं को भी देते हैं अंजाम 

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने गश्त कराए जाने की मांग की 

बांदा, के एस दुबे । रात का अंधेरा होते ही कृषि उत्पादन मंडी समिति में अराजकतत्वों का जमघट लगता है। शराब पीने के साथ ही अन्य अनर्गल कार्य भी किए जाते हैं। शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि अराजकतत्वों की कारगुजारियों पर रोक लगाई जा सके। यह भी बताया कि कई बार चोरियों की घटनाओं को भी अराजकतत्वों ने अंजाम दिया है। 

एसपी को ज्ञापन देने जाते व्यापारी

शुक्रवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति के अन्दर रात्रि में अराजकतत्वों का जमघट लगता है। वहां पर शराब पी जाती है और अन्य कृत्यों को भी अंजाम दिया जाता है। संगठन ने पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक को भी लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर रात्रि मे गश्त बढ़ाये जाने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ दिन गश्त तेज होने के बाद बंद हो गई। बरसात के मौसम में अंधेरा होने के कारण अराजकतत्व फायदा उठाते हैं और अराजकता फेलाते हैं। इससे व्यापरियों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। ज्ञापन में बताया गया कि 4 अगस्त को एक व्यापारी की कार को रात में कुछ अराजकतत्वों ने पत्थर व डंडे मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक व्यापारी की दुकान में रात में ताला तोड़कर तीन लाख 50 हजार रुपए चोरी कर लिए गए। इसके साथ ही गल्ला व्यापारी की मंडी प्रांगण में अवैध रूप से रह रहे शराबी कब्जाधारकों ने गाली-गलौज की और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। इसके अलावा अन्य घटनाओं का उल्लेख भी व्यापारियों ने ज्ञापन में किया है। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से रात के समय मंडी समिति के अंदर और बाहर पुलिस गश्त कराए जाने की मांग की है। इस दौरान कमलेश कुमार गुप्ता महामंत्री, शिवपूजन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता महामंत्री, अशोक कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्यप्रकाश सर्राफ अध्यक्ष संतोष कुमार अनशनकारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment