Pages

Friday, August 25, 2023

जीआईसी के छात्रों ने किया एसपी कार्यालय का भ्रमण

पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में छात्रों को दी गई जानकारियां 

बांदा, के एस दुबे । स्टूटेंड पुलिस कैडेट अभियान के तहत राजकीय इंटर कालेज के छात्रों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया गया। इसके साथ ही उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया। छात्रों ने भी पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में सवाल पूछे। विद्यार्थियों को विभिन्न संगठित और असंगठित अपराधों से बचाने तथा उन्हे विभिन्न विभागों की कार्यशैली के बारे में जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट

पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय इण्टर कालेज बांदा के कक्षा-08 व 09 के छात्रों को पुलिस कार्यालय का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों को पुलिस कार्यालय में स्थापित शाखाओं का भ्रमण कराते हुए प्रत्येक शाखा के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों को कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओं यथा सीसीटीएनएस, साइबर सेल, आईजीआरएस सेल, मानिटरिंग सेल, गुमशुदा सेल, एलआईयू सहित अन्य सभी शाखाओं के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम तथा सभी शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment