Pages

Wednesday, August 16, 2023

किसान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण के निर्देश

समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें अधिकारी : सीडीओ 

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ ने अधिशाषी अभियंता विद्युत द्वितीय एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा पूर्व में कृषकों के प्रार्थना पत्रों का अनुपालन प्रेषित न किये जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया। बैठक में अनुपस्थित सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। सीडीओ ने विद्युत एवं नहर विभाग को निर्देश दिये कि वर्तमान में खरीफ फसलों की रोपाई का कार्य किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत पम्प कैनालो एवं नहरों में जलापूर्ति दुरुस्त रखी जाए। विद्युत फाल्ट हेतु हाटस्पाट वाले स्थानों का चिन्हांकन कर तत्काल फाल्ट सही कराकर पम्प कैनालों

किसान दिवस में भाग लेते सीडीओ व अन्य।

की जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त रखा जाए। बैठक में उपस्थित किसान नेताओं ने अलग-अलग समस्याएं रखीं। समस्या निदान के लिए सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के अंत में सीडीओ ने समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम व द्वितीय, अधिशाषी अभियंता सिंचाई खंड निचली गंगा नहर, नलकूप खंड, सहायक निदेशक, मत्स्य, नायब तहसीलदार सदर व खागा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, नर सिंह पटेल, लोकनाथ पांडेय सहित अन्य किसान मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment