फतेहपुर, मो. शमशाद । स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के रुप जिला खेल कार्यालय द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग की पांच किमी की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में अभिषेक यादव व बालिका वर्ग में शिवंशी पाण्डेय ने प्रथम स्थान पर रही। स्वतंत्रता दिवस पर जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चन्द्रौल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। जिसमें 150 बालकों तथा 60 बालिकाओं ने भाग लिया। कलेक्ट्रेट चौराहे से क्रास कन्ट्री रेस प्रारंभ होकर पटेल नगर
क्रास कन्ट्री रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला विकास अधिकारी। |
चौराहा, आईटीआई रोड, वर्मा चौराहा से ज्वालागंज होते हुए शान्तीनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुयी। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान, अभिषेक यादव, द्वितीय स्थान कुलदीप, तृतीय कपिल, चौथे स्थान विवेक, पांचवे स्थान पर दिलीप व छठवे स्थान पर लवकुश रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शिवाशी पाण्डेय, द्वितीय स्थान खुशबू यादव, तृतीय स्थान पर शगुन राठौर, चौथे स्थान पर दिव्या साहू, पांचवे स्थान पर कीर्तिका गोयल एवं छठवें स्थान पर शिप्रा शुक्ला रहीं।
No comments:
Post a Comment