Pages

Tuesday, August 1, 2023

मांगें पूरी न होने पर दी गई आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग 

बुंदेलखंड किसान यूनियन संघ को दिया समर्थन 

बांदा, के एस दुबे । किसानों की तमाम समस्याओं का समाधान कराने को लेकर किसानों ने किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन की अगुवाई में चित्रकूटधाम मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ की ओर से भारतीय हलधर किसान यूनियन की मांगों को लेकर समर्थन दिया है। मांगें पूरी न होने पर किसानों ने आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है। बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान नेता श्री निरंजन ने किसानों की समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की है। 

 चित्रकूटधाम मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते किसान नेता

किसानों ने मंडलायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसान भाइयों को दिलाया जाए, इसके साथ ही निरस्त की गई पालिसियों की जांच कराकर दोषी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। खरीफ फसल (उड़द, तिली, मूंग) खराब की आर्थिक मदद के लिए दिए जाने वाला पैसा 50 प्रतिशत किसानों को मिला है, इसे शत-प्रतिशत दिलाया जाए। लापरवाही करने वाले लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसानों को अन्ना गोवंश से मुक्ति दिलाते हुए गौशालाओं का संचालन सही तरीके से किया जाए। गौशाला के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर उचित जांच कराएं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। विद्युत विभाग की हिटलर शाही के चलते गरीब किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन समय पर शुरू न करने की प्रक्रिया को सरल सुगम ना करना एवं चेकिंग के नाम पर फर्जी एफआईआर तथा लेनदेन का खेल कर किसानों का शोषण करना राजस्व निर्धारण कई गुना वसूल करना आदि पर जल्द ही लगाम लगाई जाए। संपूर्ण बुंदेलखंड को सूखा घोषित किया जाए। संपूर्ण बुंदेलखंड की सभी ग्राम पंचायतों में ही हमारे सभी किसान भाइयों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। किसानों को खाद, बीज कीटनाशक एवं कृषि यंत्रों की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पारदर्शिता एवं समय पर भ्रष्टाचार मुक्त मिले। जनपद की कई ग्राम पंचायतों के किसान अपना कनेक्शन कटवाने के लिए 25 मई से विद्युत विभाग के दफ्तर जाकर परेशान हो चुके हैं लेकिन न तो उनका आज तक कनेक्शन काटा गया है और न ही किसानों को विद्युत विभाग द्वारा बिल थमाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसान भाइयों के विद्युत कनेक्शन काटे जाएं एवं उनका पूरा बिल माफ किया जाए। ज्ञापन मे किसान नेता दिनेश कुमार निरंजन में यह भी कहा कि भारतीय हलदर किसान यूनियन की भी यही मागे हैं। बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई किसानों की इन मांगो के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं और उनकी सभी मांगों का समर्थन भी करते हैं। अपनी ओर से समर्थन पत्र भी प्रस्तुत करते हैं। वहीं दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारे किसान भाइयों की मांगे पूरी नहीं होती हैं तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई रोड चक्का जाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से हीरा सिंह भदौरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कोर कमेटी भारतीय हलदर किसान यूनियन, वरिष्ठ किसान नेता जयराम सिंह बछेवरा जिला अध्यक्ष महोबा भारतीय हलदर किसान यूनियन जनक सिंह राजा, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ, जिला महामंत्री जीतू सिंह ठाकुर, कामता प्रसाद, बृजेंद्र तिवारी आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में भारतीय हलदर किसान यूनियन एवं बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा किसान भाई उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment