Pages

Tuesday, August 1, 2023

बाल अपराधों की रोकथाम के लिए आयोजित हुई समीक्षा बैठक

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के तत्वावधान में किया गया आयोजन 

पाक्सो एक्ट संबंधी मामलों के यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन सभागार में एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट के तत्वावधान में बाल अपराधों की रोकथाम के लिए मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, किशोर न्याय संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम व पाक्सो एक्ट संबंधी मामलों के यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, किशोर न्याय संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम, पाक्सो एक्ट सम्बन्धी मामलों के यथाशीघ्र निस्तारण आदि के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मानव तस्करी निरोधी इकाई के तत्वाधान में मासिक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें बाल कल्याण अधिकारियों को पाक्सो एक्ट के अपराधों को रोकने व उनके यथाशीघ्र निस्तारण एवं पोर्टल पर फीडिंग के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बालश्रम व बाल विवाह पर रोक लगाये जाने तथा किशोर न्याय संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये

बैठक को संबोधित करते अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र

गए। इस संबंध में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को चलाये जाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ साथ पुलिस व अन्य सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के परस्पर आपसी सहयोग के संबंध मे भी दिशा निर्देश दिए गए।  किशोर न्याय संरक्षण बोर्ड को इस संबंध में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों को चलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अंबुजा त्रिवेदी, बाल कल्याण समिति के सदस्य अंबरीश कुमार व शंभू दयाल, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या शांति अवस्थी,  थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी राजीव सिंह, श्रम विभाग से मुस्तकीम, वन स्टाप सेंटर प्रभारी रमा साहू, जनसाहस संस्था के जिला सहयोजक सुशील कुमार सहित जीआरपी, आरपीएफ, एएचटीयू, एसजेपीयू तथा बाल कल्याण समिति के अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment