जिला पंचायत सदस्य ने कंधरापुर में सुनी मन की बात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 27, 2023

जिला पंचायत सदस्य ने कंधरापुर में सुनी मन की बात

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को जिले में जगह-जगह सुना गया। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी के मजरे कंधरापुर में ग्राम प्रधान मनोज मौर्य के आवास पर टीवी के माध्यम से कार्यक्रम सुनने का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधान के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनीं। जिसमें महेंद्र तिवारी, विनोद द्विवेदी, जगरूप यादव, शिवचरन

कंधरापुर में मन की बात सुनते जिला पंचायत सदस्य।

मौर्य, नत्थूराम, शिव प्रताप, रेनू देवी, दिवाली मौर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत युवा भाजपा नेता अजय सिंह रिंकू लोहारी ने ग्रामीणों से गांव, क्षेत्र एवं देश के विकास पर चर्चा भी किया। उन्होने प्रधानमंत्री की जन योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को दिलाये जाने की बात कही। उन्होने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी को कहीं कोई समस्या आये तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages