Pages

Saturday, August 5, 2023

आयुक्त और डीआईजी ने फरियादियों की सुनीं समस्याएं

70 प्रार्थना पत्रों में नौ मामलों का हुआ निस्तारण 

नरैनी, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडल के कमिश्नर और पुलिस उप महानिरीक्षक ने समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्या सुनी। दिवस में प्राप्त 70 मामलों में 9 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। मौजूद अधिकारियों को शीघ्रता से फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त आरपी सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन मिश्रा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। दिवस में राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की भरमार रही। विभिन्न गांवों के ग्रामीणों

फरियादियों की समस्याएं सुनते आयुक्त और डीआईजी

ने पेंशन न मिलने, चकमार्गों की पैमाइश, अवैध कब्जा हटवाने आदि संबंधित मामलों की अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करवाईं। कस्बा के राजनगर मोहल्ला निवासी राहुल पाण्डेय पुत्र गंगारतन ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके तालाब जिसका गाटा संख्या 213 मौजा सिधल्ला में स्थित है, कुछ लोगों ने बाउंड्री आदि बनाकर जबरन अवैध कब्जा कर लिया है। कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विकास यादव,  क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, तहसीलदार तिमिराज सिंह सहित लगभग सभी विभागों के स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment