Pages

Saturday, August 5, 2023

सावन माह में श्रद्धालु कर रहे रामकथा का रसपान

अतर्रा चुंगी रोड में एक पैलेस में आयोजित हो रही रामकथा 

बांदा, के एस दुबे । शहर के अतर्रा चुंगी रोड में स्थित एक पैलेस में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य श्रीराम कथा का श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामकथा वक्ता बनारस विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. मदन मोहन मिश्र भगवान राम की विभिन्न लीलाओं का बखान कर रहे हैं। कथा के पंचम दिवस भगवान श्रीराम के विभिन्न स्वरूपों के बारे में व्याख्यान दिया गया। मालुम हो कि प्रतिदिन सुबह आठ बजे से

रामकथा का बखान करते वक्ता डा. मदन मोहन मिश्र व मौजूद श्रद्धालु

शिवलिंग निर्माण और कीर्तन भजन रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है। इसके बाद कन्या भेजन का भी आयोजन होता है। कथा यजमान कामता सिंह ग्राम मवई के द्वारा कथा श्रवण की जा रही है ओर तीन बजे से शाम छह बजे तक मानस प्रवक्ता पंडित मदन मोहन मिश्र के द्वारा श्रीराम चरित मानस के मार्मिक प्रसंगों का वर्णन किया जा रहा है। मंच का संचालन हरिश्चंद्र शुक्ला महोबा के द्वारा किया जा रहा है। आगामी 9 अगस्त तक भव्य आयोजन जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक नंदकिशोर तिवारी भोले और समस्त भक्तगण सहयोग दे रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment