Pages

Tuesday, August 8, 2023

सीबीएसई बोर्ड मान्यता जांच कराएं, जल्द दें रिपोर्ट : आयुक्त

बैठक में चित्रकूटधाम मंडलायुक्त ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । सीबीएसई की मान्यता के लिए सभी निर्धारित मानकों की जांच करते हुए संबंधित विद्यालयों की शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिससे कि बोर्ड को रिपोर्ट संस्तुति कर प्रेषित की जा सके। आयुक्त आरपी सिंह ने आयुक्त कार्यालय में विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता के लिए कार्रवाई किए जाने के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा चित्रकूटधाम मंडल के विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता दिए जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरक्षकों द्वारा किए गए निरीक्षण एवं प्रस्ताव की रिपोर्ट आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त श्री सिंह ने उन्हें निर्देश दिए कि विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता दिए जाने के लिए जनपदों के जिलाधिकारी स्तर भी मान्यता के लिए निर्धारित मानक सूची के

बैठक को संबोधित करते चित्रकूटधाम मंडलायुक्त आरपी सिंह

आरूप जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सीबीएसई की मान्यता के लिए सभी निर्धारित मानकों की जांच करते हुए संबंधित विद्यालयों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए, ताकि सीबीएसई बोर्ड को रिपोर्ट संस्तुति के साथ प्रेषित की जा सके। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा मंडल के चार विद्यालयों की मान्यता के मामले प्रस्तुत किए गए। बैठक में डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल, डीएम हमीरपुर डा.चंद्र भूषण, संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रेम प्रकाश मौर्य, डीआईओएस विजयपाल सिंह, डीआईओएस हमीरपुर केके ओझा, डीआईओएस महोबा गिरधारी लाल उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment