Pages

Tuesday, August 8, 2023

हर घर लहराए तिरंगा, झंडों की कराएं व्यवस्था : डीएम

डीएम ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए पर्याप्त मात्र में झंडों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बताया कि शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारियों पंचायत को निर्देश दिए है कि विकास खंड एवं विभाग निर्धारित संख्या के अनुसार झंडा निर्माण, वितरण तथा हर घर में झंडा लगाए जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अनुरूप ग्राम पंचायतों में झंडा एवं डंडों की व्यवस्था सुनिश्चित कर 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराए जाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि झंडे की माप मानक के अनुरूप हो। सभी झंडे सिल्क, शाटन, खादी या पालिस्टर कपड़ों में बनाया जाए। झंडा आचार संहिता के अनुरूप पूर्ण सम्मान के साथ हर घर में तिरंगा फहराना है। इसके लिए लक्ष्य के अनुरूप झंडों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उसका वितरण भी 10 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। 

बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल 

बायोमैट्रिक मशीन व सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं 

बांदा। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिला बाल कल्याण समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को समिति कार्यालय का निरीक्षण व कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन व सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी से समन्वय कर भवन की मरम्मत कराने को कहा। बाल कल्याण समिति सदस्यों से कहा कि जनपद से अन्य बाल एवं बालिका संरक्षण गृहों में भेजे जाने वाले बालक, बालिकाओं के संरक्षण को नियमित रूप से रोस्टर बनाकर निरीक्षण के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, उप निदेशक महिला एवं बाल कल्याण पुष्पेंद्र सिंह, जिला प्रोबेसन अधिकारी मीनू सिंह सहित बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अर्चना मिश्रा एवं समिति सदस्य रमा गुप्ता, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment