Pages

Saturday, August 12, 2023

फरियादियों की समस्याएं सुन डीआईजी ने थाने का निरीक्षण किया

अतर्रा, के एस दुबे । थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक ने जहां फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देशित किया, वहीं थाने का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं परखीं। परिसर में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर डीआईजी ने ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी। शनिवार को थाने में चल रहे समाधान दिवस के दौरान डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं यथासंभव निस्तारण किया। कहा कि छोटे-छोटे ववादों को लेकर लोगों को मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए शासन स्तर से समाधान दिवस का प्रावधान किया गया

अतर्रा थाने का निरीक्षण करते डीआईजी

है, ताकि लोगों को आसानी से समस्याओं का हल मिल सके। उन्होंने पुलिस को फरियादियों से विनम्र व्यवहार करने की हिदायत दी। कहा कि पीड़ित की समस्या को सुनें और उसका यथासंभव निस्तारण करने की कोशिश करें। समाधान दिवस के बाद डीआईजी ने थाने का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं परखीं। निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण करते हुए डीआईजी ने ठेकेदार को जल्द ही काम पूरा करके विभाग को हैंडओवर करने की हिदायत दी। उन्होंने थाना कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण किया और उनके सही रखरखाव की हिदायत दी। विभिन्न अपराधों के चलते थाने में बैठे आरोपियों से भी पूछतांछ की। इस मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, एसआई राजेश मिश्रा, सुधीर चौरसिया, प्रदीप कुमार, कुलदीप पटेरिया, सुरेश कुमार, अजय पांडेय आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment