Pages

Saturday, August 12, 2023

प्रशिक्षण में छोटू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल पर दिया जोर

शहर के एक होटल में आयोजित किया गया कार्यक्रम

छोटू गैस सिलेंडर को बताया अन्य से बेहतर और सुरक्षित 

बांदा, के एस दुबे । इंडियन ऑसल कारपोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित डिलेवरी मैन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच किग्रा एफटीएल छोटू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बताया कि कंपनी का एफटीएल गैस सिलेंडर बाजार में मिलने वाले सिलेंडरों से अधिक बेहतर और सुरक्षित है। शुक्रवार को शहर के होटल तुलसी स्वरूप में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के तत्वावधान में डिलेवरी मैन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते एलपीजी सेल्स के डीजीएम समीर शुक्ला ने बताया कि कंपनी 5 किग्रा एफटीएल सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने का अभियान चला रही है। जिसका सर्वाधिक लाभ छोटे चाय और फेरी दुकानदारों को मिलेगा। बताया कि छोटू सिलेंडर बाजार में बिकने वाले अन्य

डिलेवरी मैन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते रामेंद्र शर्मा

सिलेंडरों की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक है। शहर के अराधना गैस एजेंसी के संचालक रामेंद्र शर्मा ने बताया कि एफटीएल छोटू सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक को केवल अपना एक पहचान पत्र जमा कराना होगा। कनेक्शन के साथ ग्राहक को दो लाख रुपए का इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी के अधिकारियों ने डिलेवरी मेन्स को भी सुरक्षा के तमाम उपाय बताए और छोटू गैस सिलेंडर के प्रति लोगों को जागरूक करने की नसीहत दी। इस मौके पर बांदा-चित्रकूट के सेल्स आफीसर आशीष मौर्या समेत जिले के सभी गैस एजेंसियों के संचालक व डिलेवरी मैन मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment