Pages

Wednesday, August 16, 2023

पुरखों ने गुलामी की जंजीर काट देश को दिया खून : सगीर

सलमानी एकता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय में किया झंडारोहण

फतेहपुर, मो. शमशाद । अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे आजादी के महोत्सव की धूम समूचे जनपद में जोर-शोर से दिखाई दी। घर-घर जहां तिरंगा फहराया गया वहीं सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी आजादी का जश्न मनाया। सलमानी एकता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय पर भी झंडारोहण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुरखों ने अंग्रेजों की गुलामी की जंजीर काटकर इस देश को खून दिया है। इसे हमें कतई नहीं भूलना चाहिए। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बा स्थित सलमानी एकता एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में भी आजादी के जश्न की धूम रही। कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाकर प्रातः सवा दस बजे प्रदेश अध्यक्ष सगीर सलमानी समेत अन्य उपस्थित लोगों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सगीर सलमानी ने कहा कि देश की

कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण करते सोसाइटी के पदाधिकारी।

आजादी में हमारे पुरखों ने कुर्बानियां दी हैं। जाति मजहब से ऊपर उठकर अंग्रेजों के गुलामी की जंजीर को काटते हुए इस देश को खून दिया है। आज झंडारोहण करके हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है। जिलाध्यक्ष जमशेद सलमानी ने कहा कि देश जब गुलाम हुआ तो हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सब तड़प उठे। सभी धर्मों के लोगों से मिलकर अंग्रेजों को इस देश से बाहर करने का काम किया। जिससे आज हम सभी आजादी से इस देश में रह रहे हैं। महापुरूषों की कुर्बानियों से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनवर सलमानी, सलीम सलमानी, मुन्ना सलमानी, सईद, कल्लू, पप्पू, घसीटे, कौसर, मुमताज, मतीन, अनवर, मतीन, सिद्दीक, दिलशाद, खुशनुमा बानो, श्रीदेवी मौर्या भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment