Pages

Wednesday, August 16, 2023

सुयोग्य व सुशिक्षित नागरिक बने छात्र : इरम

प्लवे इंग्लिश स्कूल में हुआ ध्वजारोहण, बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्लेवे इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को राष्ट्र ध्वज की प्रतिकृतियों झंडियों व पुष्प वल्लरियों से आलंकृत किया। राष्ट्रध्वज के नीचे सुंदर सुगंधित व रंग बिरंगे पुष्पों की आकर्षक रंगोली सजाई। संस्थापिका शहनाज फातिमा जाफरी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। वाद्ययंत्रों की धुन पर राष्ट्रगान हुआ। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

की भावना को प्रदर्शित किया। अनुष्का श्रीवासतव ने अंग्रेजी में भाषण दिया। निशि दुबे ने हिंदी में प्रभावशाली भाषण देकर आजादी के रण बांकुरों का भाव-विभोर करने वाला वर्णन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या इरम जाफरी ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सभी को स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए देश के सुयोग्य एवं सुशिक्षित नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।


No comments:

Post a Comment