Pages

Saturday, August 5, 2023

प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को कराया योग

योग करेंगे तो रहेंगे निरोग : डा. अनुराग

फतेहपुर, मो. शमशाद । रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर चौक में योग प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

योग में शामिल बच्चे।

योग प्रशिक्षक व संयोजक योग समिति रेडक्रास सोसाइटी अंगद सिंह ने सभी बच्चों व अध्यापक अध्यापिकाओं को योगाभ्यास कराया। साथ ही सभी योग के लाभ भी बताए। डॉ अनुराग ने कहा कि योगः कर्मसु कौशलम अर्थात योग से शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ मस्तिष्क का भी विकास होता है। जिला सचिव अजीत सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योग समिति के सह संयोजक व आजीवन सदस्य रेडक्रास सोसाइटी अनुज कुमार श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्य उमाकांत व कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र त्रिपाठी एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment