Pages

Saturday, August 5, 2023

गोवध करते सात गिरफ्तार, मांस व उपकरण बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । हथगाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवध करते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से मांस के साथ-साथ गोवंश के अवशेष व उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार हथगाम थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षकों व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करके मो. कौनयन, मो. हैदर अली, मो. कासिम पुत्रगण स्व. तैयब अली निवासीगण मुल्लनपुर थाना हथगाम, साबिर अली पुत्र हाशिम अली निवासी दरियापुर थाना हथगाम, सफी मोहम्मद पुत्र स्व. बाबू हसन निवासी

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी।

तिजुरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष, मो. तौफीक पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहम्मदपुर कला थाना थरियांव व सिद्दीक मोहम्मद इस्माइल उर्फ शोएब पुत्र स्व. मो. हसन निवासी मुल्लनपुर थाना हथगाम को ग्राम मुल्लनपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 180 किलोग्राम गोमांस, एक सिर, कान व चार खुर पैर, तीन चापड़, एक कुल्हाड़ी, सात चाकू, एक काठी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व आयुध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक राम सिंह यादव, छिवलहा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह, हथगाम थाने के कांस्टेबल नागेंद्र यादव, शिवकुमार चौहान, विवेक यादव, अरूण कुमार, अजीत यादव शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment