Pages

Tuesday, August 1, 2023

पशु चिकित्सालय के समीप हटवाया अतिक्रमण

एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के बांदा-सागर रोड स्थित पशु चिकित्सालय के समीप दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने का काम किया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने अतिक्रमणकारियों को चेताया कि दोबारा इस स्थान पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि सुधार न आया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उप जिलाधिकारी सदर मंगलवार को नायब तहसीलदार के साथ-साथ नगर पालिका व पुलिस बल के साथ पशु चिकित्सालय के समीप पहुंचे। जहां दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को पालिका की जेसीबी ने हटाने का

पशु चिकित्सालय के समीप अतिक्रमण हटाती पालिका की जेसीबी।

काम किया। साथ ही मौके पर खड़े दो वाहनों का पुलिस ने ढाई-ढाई हजार रूपये का चालान भी किया। लोहे के गेट, टायर के बंडल व ट्राली को जेसीबी की सहायता से उठवाकर पालिका भिजवा दिया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया कि इस मार्ग के दोनों फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक नगर, लेखपाल, चौकी इंचार्ज, नगर पालिका व पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment