फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत शाखा के ग्रामीणों ने प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए डीएम को सम्बोधित शिकायती पत्र देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया। मंगलवार को बहुआ ब्लाक के ग्राम शाखा के ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव पर योजनाओं का पैसा फर्जी तरीके से निकालने का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित शिकायती पत्र में बताया कि पिछले तीन सालों से प्रधान और सचिव ने गांव में किसी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कराया है। फर्जी तरीके से रोड, नाली, और हैण्डपम्प मरम्मत के नाम का सरकारी पैसा निकाल कर डकार गए हैं।
ज्ञापन देने जाते शाखा गांव के ग्रामीण। |
इसके अलावा राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, मनरेगा और ओडीएफ प्लस का पैसा फर्जी तरीके से निकाल कर हड़प कर दिया गया है। बताया कि गांव में किसी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में जजरहा तक मार्ग बनवाने के लिए सचिव से कहा गया तो उसने कहा कि यह रोड साल में कितने बार बनवाओगे। जबकि आज तक उक्त रोड का निर्माण ही नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से प्रधान के कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर शिव बाबू, रामस्वरूप, वासुदेव, जगतपाल, राजकुमार, माशूक अली, मुकेश, विमल, अनिल साहू, सुनील पाल, राम विजय, कोमल, जितेंद्र, रामलाल, राकेश, शिव गोपाल, कामता प्रसाद समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment