Pages

Wednesday, August 16, 2023

कितने बलिदान और संघर्षों के बाद हम ये आजादी मिली है - मनोज कुमार तोमर

 भारतीया नमो संघ के बुंदेलखंड सखा के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार मन्नू जी ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ एवं उत्सव मनाया  

झाँसी - झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष मे आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से भारतीया नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार तोमर मन्नू भैया जी मुख्य अतिथि और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर श्री मुकेश पाण्डेय जी और झांसी ललितपुर से सांसद श्री अनुराग शर्मा जी  रहे और विषिष्ट अथिति के रूप मे नमो संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह और बुंदेलखंड प्रभारी विभव सक्सेना जी मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन डा o अंजलि सक्सेना जी ने अपनी यूनिवर्सिटी की  टीम के


साथ  किया। अध्यक्ष जी ने सभी का संबोधन करते हुये सभी को आजादी का महत्व बताया की कितने बलिदान और संघर्षों के बाद हम ये आजादी मिली है और सभी को संगठित रह कर मजबूत बन्ने के लिये प्रेरित किया और बच्चों को बताया की कैसे आप सब अपना योगदान दे सकते हैं राष्ट्र निर्माण मे और भारतीया नमो संघ कैसे पूरे देश  मे मोदी जी की योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन तक कर रहा हैं।  साथ मे सभी 400 बच्चों ने राष्ट्र गान गा कर कार्यक्रम का समापन किया और भारत माता की जय के नारे के साथ सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment