Pages

Wednesday, August 16, 2023

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए 

बांदा, के एस दुबे । दुरेड़ी स्थित एसएम कान्वेंट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण किया गया। बाद में बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया। एसएम कान्वेंट विद्यालय दुरेडत्री में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी भ्रमण के दौरान बच्चे देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगा रहे थे। विद्यालय प्रबंधक संजय मिश्र ने बच्चों को

प्रभातफेरी निकालते एसएम कान्वेंट स्कूल के बच्चे

संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों को देश का भावी भविष्य बताया। इसके बाद बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। बाद में बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अमित कुमार पाण्डेय, सहायक अध्यापक रमा मिश्र, हरिश्चंद्र, दीपक, शुभम, राजेंद्र, मयंक, सौरभ के अलावा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment