Pages

Thursday, August 10, 2023

जन्मदिवस पर याद की गईं पूर्व सांसद फूलन देवी, दी गई श्रद्धांजलि

बांदा, के एस दुबे । पूर्व सांसद फूलन देवी के जन्मदिवस पर समाजसेवियों ने बबेरू क्षेत्र के पल्हरी गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और पूर्व सांसद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें वीरांगना की संज्ञा दी। जदयू नेत्री ने फूलन देवी को संघर्षों की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि महिलाओं को उन्हें आदर्श मानकर उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। 

पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि देते लोग

बबेरू क्षेत्र के पल्हरी गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाईटेड महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने पूर्व सांसद फूलन देवी को महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कहा कि महिलाओं को उनके संघर्ष और उत्पीड़न के खिलाफ जंग छेड़ने के जुनून से सीखने की नसीहत दी। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचानने और हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। कहा कि जिस देश में आजादी के 75 साल बाद भी महिलाओं को घर से बाहर निकलने से पहले इजाजत लेनी पड़ती है, उसी देश में मल्लाह परिवार की बेटी ने उसके खिलाफ उत्पीड़न करने वालों को सबक सिखाने का जज्बा दिखाया। बताया कि फूलन देवी ने भारतीय समाज के सामने अपने प्रतिशोध की मिशाल कायम की है। इस मौके पर निर्भय, कमलेश, गुलाब सिंह, श्यामबाबू, ब्रह्मदेव, रामसजीवन, प्रेमचंद्र, किशोरी लाल आदि लोग शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment