Pages

Thursday, August 10, 2023

एसडीएम के तबादले पर अड़े अधिवक्ता, आंदोलन को एक माह बीता

जलशक्ति मंत्री और प्रमुख सचिव से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल 

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा उप जिलाधिकारी नमन मेहता पर अधिवक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार न करने का आरोप लगाकर जहां बीते एक माह से अनवरत आंदोलन जारी है। वहीं अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी पहुंचकर जलशक्ति मंत्री और विधान परिषद के प्रमुख सचिव से मुलाकात की और एसडीएम के तबादले का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल के अनुसार जलशक्ति मंत्री ने दो दिन के अंदर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। अब देखना होगा कि प्रभारी मंत्री का आश्वासन कितना कारगर साबित होता है। 

जलशक्ति मंत्री के साथ अधिवकताओं का प्रतिनिधि मंडल

अतर्रा एसडीएम नमन मेहता की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर बीते एक माह से आंदोलन की राह पर चल रहे अधिवक्ता संघ का क्रमिक अनशन लगातार 10वें दिन भी जारी रहा। उधर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने से खफा अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी जा पहुंचा। संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने जलशक्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की और एसडीएम की कारगुजारियों से रूबरू कराते हुए तबादला किए जाने की मांग उठाई। प्रभारी मंत्री ने अधिवक्ताओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए दो दिन के अंदर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह समेत अन्य कई प्रभावशाली मंत्रियों की चैखट पर भी अपनी समस्या सुनाई। आंदोलन को एक माह पूरा होने के बाद भी एसडीएम पर कोई कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल के चलते क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


No comments:

Post a Comment