भूस्वामियों व राजमार्ग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर करें वार्ता
फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व मुआवजे में आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही अपत्तियो के संबंध में एक-एक प्रकरण की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में जो समस्या आ रही है संबंधित नागरिकों (भूस्वामियों) के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारियों वार्ता करते हुए समन्वय बनाकर नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण को
राजमार्ग के अधिकारियों संग बैठक करतीं डीएम। |
निस्तारण करायें। प्रकरणों के लिए नायब तहसीलदार को लगाया जाये। उन्होंने कहा कि जिन भू-स्वामियों को उनके मकान/खेत का मुआवजा मिल चुका है उनका नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जमीन पर अधिग्रहीत कराया जाये। राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए चौड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। जिससे यातायात सुगम हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, खागा नंदप्रकाश मौर्या, बिंदकी से मनीष कुमार, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment