Pages

Wednesday, August 16, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर गगन में शान से लहराया तिरंगा

पूरे जिले में निकाली गईं प्रभातफेरियां, तिरंगा यात्रा भी निकाली गई 

विद्यालयों में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम, हुआ मिष्ठान वितरण 

राज्यमंत्री व डीएम ने बहादुर सैनिकों व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित 

बांदा, के एस दुबे । आजादी के 76वें अमृत महोत्सव एवं 77वां स्वतंत्रता दिवस शहर समेत जनपद में धूमधाम से मनाया। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्वैच्छिक संस्थाओं व स्कूल कालेजों में ध्वजारोहण, प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत अनेक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। समूचे जनपद में फहराते तिरंगों के बीच जन-जन में राष्ट्र भक्ति की धारा बहती रही। राज्यमंत्री व डीएम ने बहादुर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। 

कमिश्नरी में आयुक्त आरपी सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी। डीआईजी डा.विपिन मिश्रा ने कैंप कार्यालय परिसर में झंडा फहराया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कार्यालय में तिरंगा फहराते हुए सलामी दी। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर निदेशक अभियोजन वीरेंद्र कुमार सहित आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिवक्ता जयराम सिंह चंदेल, विशंभर द्विवेदी, विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। उधर, कलक्ट्रेट परिसर में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ध्वजारोहण किया। सभागार में बहादुर सैनिकों समेत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों व शहीद सैनिकों के आश्रितों को शाल व श्रीफल देकर राज्यमंत्री व जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने सम्मानित किया। उन्होंने लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश को आजादी बहुत संघर्षों के बाद मिली हैस इस आजादी को दिलाने में अमर वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अनेक महान पुरुषों का महत्वपूर्ण एवं अथक योगदान रहा है। उन्होंने उन सभी महान विभूतियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को देश  की सेवा के प्रति समर्पित भाव से अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करना चाहिए। जल शक्ति राज्यमंत्री व डीएम ने संयुक्त रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तीन दिवसीय ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस मौके पर पद्मश्री उमाशंकर पांडेय, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी व एमपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह राजा देवी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि रामसेवक शिवहरे (दद्दा जी) ने ध्वजारोहण किया। छात्रा वर्षा, चांदनी गीत प्रस्तुत किए। पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, मनोज पुरवार, निधि अग्रवाल, द्वारिका यादव, विवेक चौरसिया, डॉ.दीप्ति द्विवेदी, नीलम गुप्ता, दिनेश कुमार, डा.जयकिशोर तिवारी, लवलेश विश्वकर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, सुरभि त्रिवेदी, सुरेश, अनुराग तिवारी, प्रेमनारायण, अंबिका त्रिपाठी, डा.प्रियंका वर्मा, डा.अजय वर्मा, कमलेश कुमार, अमर पाल, मंजू देवी, श्याम सिंह, अमन सिंह परिहार आदि उपस्थित रहे। राजा देवी इंटर कालेज प्रधानाचार्य संजय तिवारी व महाविद्यालय प्राचार्य डा.संतोष तिवारी ने सभी का आभार जताया। उधर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में बालिका शिक्षा प्रमुख शिवबली, प्रबंधक ममता रैकवार व प्रधानाचार्या अमिता सिंह ने संयुक्त रूप से तिंरगा फहराया। छात्रा आद्या, प्रियांशी, प्रतीक्षा, आस्था, आकृति, मुस्कान, तन्वी, खुशी, दिव्यांशी, इशिका, शैल्वी, वैष्णवी, आकृति  गुप्ता आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर राममणी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सरस्वती इंटर कालेज में गीतांजलि भारती ने हाई स्कूल की टापर अंतरा, अंचल, प्रद्युम्न, राज चक्रवर्ती, कमलेश कुमार, आकाश सिंह पटेल, अंशित कुमार व इंटरमीडिएट की अनुराधा, कृष्ण कुमार, सौरभ सिंह, जन्हवी, रुचि सिंह, प्रतिपाल, शिवम यादव व आलोक सिंह को सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ में 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार, विद्यालय के उपाध्यक्ष भरत बाबू पाण्डेय, सेवानिवृत अध्यापक शिवमंगल, सेवानिवृत अध्यापक शारदा प्रसाद शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विजय भूषण द्विवेदी ने किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी अतिथि बंधुओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व की अनेक प्रकार की रोचक जानकारी देकर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। इस कार्यक्रम में अनेक अभिभावक बंधु तथा समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन वदे मातरम् के साथ हुआ।

हरी झंडी दिखाते राज्यमंत्री रामकेश निषाद व जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

पंचायत भवन में तिरंगा फहरा कर दी सलामी

बांदा। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी और शिक्षण संस्थाओं में जगह-जगह तिरंगा ध्वज फहरा कर राष्ट्र के अमर सपूतों को नमन किया गया। इसी कड़ी में महुआ ब्लाक अंतर्गत पतौरा गांव के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान विनीता त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सलामी दी। आजादी दिलाने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ग्रामीणों और बच्चों को मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान सचिव शैफाली मिश्रा समेत ओमप्रकाश त्रिपाठी समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण करते अतिथि

जिला अस्पताल और कारागार में वितरित किए फल और मिष्ठान 

बांदा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिला अस्पताल में महिला एवं पुरुष वार्ड तथा बच्चा वार्ड के साथ आपातकालीन वार्ड में में भर्ती मरीजों एवं एनआरसी सेंटर में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों की इस पुण्य कार्य करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से चार जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले श्री रजत सक्सेना एवं शांतनु कुमार को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया। इसके साथ ही नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मा का वितरण भी किया। इसके बाद उन्होंने मंडल कारागार में निरुद्ध महिला बंदी तथा कारागार चिकित्सालय में भर्ती बंदी को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। उन्होंने महिला बंदियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सी इलाज की व्यवस्था किए जाने हेतु एक महिला चिकित्सक की माह में दो दिन तैनाती के जाने के निर्देश दिए।        इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एसएन मिश्रा, डा. एसपी गुप्ता सहित जिला कारागार के अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment