अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 4, 2023

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

दस बाइकों के साथ तमंचा-कारतूस भी बरामद

फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए गठित की टीम

फतेहपुर, मो. शमशाद । सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें सभी आरोपियों पर पूर्व से ही छिनैती, लूट, चोरी आदि की धाराओं के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिलों के साथ अवैध असलहा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। मौके से फरार तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। हत्थे चढ़े सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना पुलिस प्रेमनगर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तो पांच शातिर हाथ लग गए जबकि इनके तीन साथी मौके से भाग निकले। पकड़े गए शातिरों से दस चोरी की बाइकें बरामद किया है। अपर पुलिस

पुलिस टीम की गिरफ्त में वाहन चोर एवं बरामद बाइकें।

अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वीर सिंह पुत्र इंदल निवासी धर्मदासपुर थाना थरियांव, मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद चांद निवासी बिकई थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, मोहम्मद इरफान पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सलाम निवासी इजूरा बुजुर्ग, सैफुल्ला पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी शोहदमऊ थाना सुल्तानपुर घोष व हसमत अली पुत्र पितांबर निवासी कुड़ी मोहल्ला थाना कस्बा खखरेरू शामिल हैं। अख्तर, पप्पू, इमरान निवासीगण इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष सहित तीन शातिर अपराधी मौके से भाग गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों की दस मोटरसाइकिलें, दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं पहले से ही इनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में छिनैती, लूट और वाहनों की चोरी आदि के दर्जनों आपराधिक मामलों के साथ मौके से फरार आरोपियों पर भी संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जल्द ही मौके से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages