महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 11, 2023

महाविद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

भारत माता की जय व वंदे मातरम के लगाये नारे

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। सभी लोगों ने उत्साह से भाग लेकर देशभक्ति की अलख जगाई। तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा निकालकर छात्राओं ने हर घर तिरंगा, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगा लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया। 

तिरंगा रैली निकालतीं महाविद्यालय की छात्राएं।

महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि यह रैली महाविद्यालय से निकलकर आईटीआई रोड से होते हुए पटेल चौराहे तक गई। इसके बाद पटेल चौराहे से लोगों को जागरुक करते हुए वापस महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश के मान, सम्मान तथा स्वाभिमान का प्रतीक है। साथ ही साथ उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर झंडा फहराने तथा शहीदों को नमन करने की अपील की। यात्रा का समापन झंडा गान के साथ हुआ। इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं ने विकसित भारत के निर्माण, गुलामी की मानसिकता को तोड़ने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता, एकजुटता एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति समर्पित रहने के लिए पंच प्रण की शपथ भी ली थी। साथ ही साथ महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई थी। इस अवसर पर डॉ. गुलशन सक्सेना, डॉ. मीरा पाल, डॉ. शकुन्तला, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. चारू मिश्रा, डॉ. अजय कुमार, रमेश सिंह, डॉ. चन्द्र भूषण, डॉ. रामदर्शन, डॉ. ज़िया तसनीम, डॉ. राज कुमार, अनुष्का छौंकर व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages