एसपी ने गाजीपुर थाने का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 2, 2023

एसपी ने गाजीपुर थाने का किया निरीक्षण

मूलभूत सुविधाओ  सहित परिसर की देखी साफ-सफाई

पीड़ितों की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण : उदय शंकर

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बुधवार को गाजीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होने पूरे परिसर का भ्रमण कर जहां मूलभूत सुविधाएं देखीं वहीं साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होने अधीनस्थों को हिदायत दिया कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। 

गाजीपुर थाने का निरीक्षण करते एसपी उदय शंकर सिंह।

एसपी उदय शंकर सिंह अधीनस्थों संग गाजीपुर थाने पहुंचे। जहां उन्होने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क के अलावा महत्वपूर्ण अभिलेखों को देखा। उन्होने कर्मचारियों को हिदायत दिया कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को रजिस्टर में अंकित किया जाये। इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। साथ ही परिसर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराई जाये। जिससे संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके। उन्होने कहा कि कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह उनसे मिलकर समस्या बता सकते हैं। समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने थाना प्रभारी को हिदायत दिया कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। उनके साथ मित्रवत व्यवहार किया जाये। जिससे पुलिस की छवि समाज के बीच अच्छी हो सके। उन्होने कहा कि रात्रि गश्त में तेजी लाई जाये और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages