Pages

Saturday, August 26, 2023

फाउंडेशन अध्यक्ष ने माडल गौशाला बनाने का दिया प्रस्ताव

तिंदवारी, के एस दुबे । ग्राम विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार शर्मा ने अन्ना गौवंश संरक्षण समिति जिलाधिकारी की बैठक में गौशालाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए अन्ना मॉडल गौशाला का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में उन्होंने बताया कि अन्ना प्रथा बुंदेलखंड की एक बड़ी समस्या है, जिससे निपटने के लिए रुपए 30 पर्याप्त

जिलाधिकारी को प्रस्ताव सौंपते डा. अनिल कुमार

नही है। शासन से इसे 150 रुपए दिया जाना चाहिए तथा इसे रोजगारोन्मुखी बनाया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों का सहयोग लेते हुए वर्मी कंपोस्ट, कीटनाशक दवाएं, पेंट, गोकाष्ट, दीपक, मूर्तियां, जीवामृत, आदि उत्पाद तैयार किए जाने चाहिए जिसमे कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग पंचायत विभाग आदि का विशेष सहयोग मिले।


No comments:

Post a Comment