Pages

Thursday, August 17, 2023

पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा थाना नाराहट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट शहनाज बानो/देवेश प्रताप सिंह

ललितपुर मामला जनपद ललितपुर की तहसील पाली अंतर्गत थाना नाराहट में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक द्वारा थाना नाराहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर हवालात मेस आरक्षी बैरक थाना कार्यालय कंप्यूटर कक्ष महिला हेल्प डेस्क सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के


दौरान थाना कार्यालय में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं पाई गई रजिस्टरों का बेहतर रखरखाव व समय से समस्याओं को निपटाने तथा थाना परिसर में पर्याप्त रोशनी साफ सफाई रखने हेतु थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment