डॉo संदीप ने नौजवानों को जातीय भेदभाव खत्म करने की दिलाई शपथ
रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हनुमान मंदिर सारंध्रा नगर, हंसारी में झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉo संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में निकाली गई हिंदू राष्ट्र स्वराष्ट्र तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के उद्घोषों से गूंज उठा नगर। सर्वप्रथम हिंदू राष्ट्र स्वराष्ट्र तिरंगा यात्रा के संयोजक हर्षित कनौजिया ने डॉo संदीप सरावगी का पुष्प माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। स्वागत पश्चात हिंदू राष्ट्र सौराष्ट्र तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य नगर, पावर हाउस, सारंध्रा नगर से होते हुए वापस हनुमान मंदिर पर पहुंची। यात्रा में नन्हे मुन्ने बच्चे भारत माता एवं रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में सम्मिलित रहे। यात्रा में बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। डॉo संदीप सरावगी ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं मां भारती की आरती उतारकर भारत माता की जय के उद्घोषों के साथ हिंदू राष्ट्र सौराष्ट्र तिरंगा यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप सरावगी ने 77 वे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जातीय भेदभाव एक ऐसा दंश है, जो हमारे देश को आजादी के समय से ही खोखला कर रहा है, कुछ राजनैतिक लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों को जात- पात के नाम पर हमेशा लड़ाते आए हैं, अब वक्त आ गया है कि हम सभी एक जुट होकर जातीय भेदभाव मिटाने का संकल्प लें एवं देश के विकास में सहयोग करें। इस अवसर पर नितेंद्र सिंह परिहार सभासद, महेंद्र सिंह ग्वाला सभासद, रजनेश, देवेंद्र सिंह परिहार, पुरुकेश अमरिया एवं संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, साकेत गुप्ता, मनोज रेजा (अध्यक्ष, वैश्य विकास मंच), उमेश प्रजापति (यूनियन अध्यक्ष बी.एच.ई.एल) सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment