चित्रकूट के विधायक नीलान्शु चतुर्वेदी ने पूरी की दूसरे चरण की यात्रा
एआईसीसी सदस्य व पूर्व चेयरमैन कल्लूराम जाटव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत
अतर्रा, के एस दुबे । मध्य प्रदेश के चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की अगुवाई में दूसरे चरण की जलाभिषेक यात्रा कालिंजर में पूरी हुई। मध्य प्रदेश के शिव बाबा से चलकर कालिंजर के नीलकंठ मन्दिर तक दूसरे चरण की जलाभिषेक यात्रा चित्रकूट विधायक नीलान्शु चतुर्वेदी की अगुवाई में कालिंजर के नीलकंठ मन्दिर पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर एआईसीसी सदस्य रमेश कोरी और अतर्रा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कल्लूराम जाटव की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से यात्रा का स्वागत किया।
जलाभिषेक यात्रा में शामिल विधायक नीलांशु व अन्य लोग |
इस मौके पर स्वागत से गदगद श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इस पूर्ण रूप से धार्मिक और अध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य जन कल्याण के लिए भगवान के दरबार में प्रार्थना करना है। यात्रा के बांदा जनपद में प्रवेश पर जोरदार बारिश के बाद कांग्रेसियों के चेहरे खिले नज़र आये। एआईसीसी सदस्य रमेश कोरी ने कहा कि यह जलाभिषेक यात्रा क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगी। कल्लूराम जाटव ने कहा कि हम सब मिलकर जन कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा ने कहा कि सावन के महीने में सब भक्तिमय है। इस मौके पर शेर खान, राजनारायण यादव, जितेंद्र यादव, संदीप प्रजापति आदि सहित सैकड़ो लोगोँ ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment