बीडीओ ने बांटी प्रशिक्षण किट व प्रमाण पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 3, 2023

बीडीओ ने बांटी प्रशिक्षण किट व प्रमाण पत्र

जल जीवन मिशन के तहत ऐरायां ब्लाक में हुआ प्रशिक्षण

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत ऐरायां ब्लॉक सभागार में साइबर एकेडमी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि के दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने शिरकत करते हुए पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीसी, मेंबर, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक आदि को प्रशिक्षण किट प्रमाण पत्र वितरित किया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेते बीडीओ व अन्य।

जिला प्रभारी अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री पर गर्व करते हुए उनके हर घर जल के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी के सहयोग करने की अपील की। गांव में पानी की बर्बादी को रोकने के उपाय बताए। प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रतिनिधियों को जल संरक्षण की जानकारी दी। जल जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर अभिषेक गुप्ता, बीएमएम उमेश गुप्ता, विपिन यादव, सोमू तिवारी, विनय तिवारी, अनुज द्विवेदी, हरिओम तिवारी, मनीष, पिंटू आदि मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages