Pages

Thursday, August 24, 2023

माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस कार्यालय में दिया धरना

मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन किया जायेगा तेज : प्रवीण सिंह

फतेहपुर, मो. शमशाद । योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एलटी ग्रेड में शिक्षक पदों पर पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना दिया। धरने में वक्ताओं का कहना रहा कि यदि मांगे जल्द पूरी न की गई तो आंदोलन और तेज होगा। गुरूवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान की अगुवाई में डीआईओएस कार्यालय में धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों

 डीआईओएस कार्यालय में धरने को संबोधित करते शिक्षक नेता।

की एलटी ग्रेड में शिक्षक पदों पर पदोन्नति की जाये। राजकीय कर्मचारियों के समान अर्जित अवकाश का नकदीकरण किया जाये। संविदा प्रणाली की समाप्ति की जाये। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कर्णिक वर्ग में पदोन्नति होने पर उच्चीकृत ग्रेड पे दिया जाये। कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाये। बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक लिपिक/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षकों की भांति पालीवार ड्यूटी भत्ता दिया जाये। लिपिक पद पर/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदोन्नति होने पर 22-बी के अंतर्गत एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाये। पुरानी पेंशन बहाली की जाये। इसके अलावा अन्य मांगे भी उपस्थित कर्मचारियों ने गिनाईं। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि इन मांगों को लेकर काफी समय से माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ आवाज उठा रहा है। इसके बावजूद मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं। यदि जल्द ही मांगों को पूरा न किया गया तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जायेगा। इस मौके पर समय श्रीवास्तव, मिहिर दत्त त्रिपाठी, प्रेम शुक्ला, सुहेल सिद्दीकी, प्रदीप कुमार, कुलदीप तिवारी, होरीलाल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, अमृत मिश्र, सर्वेश कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, धनराज सिंह, रणविजय सिंह, विकास द्विवेदी, हरीराम, राकेश सिंह चंदेल सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment