राष्ट्रपति से उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार के घोटाले उजागर होने पर गुरूवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें सीएजी रिपोर्ट के बिंदुओं को अवगत कराते हुए केंद्र सरकार के महाघोटालों में लिप्त लोगों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना व अयोध्या डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा किए जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ है। सीएजी रिपोर्ट के बिंदुओं को अवगत कराते हुए कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन सौंपते आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता। |
करोड़ रूपये प्रतिकिलोमीटर था लेकिन मोदी सरकार ने उसे 250 करोड़ रूपये प्रति किलोमीटर कर दिया। भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसकी लागत 15 करोड़ प्रति किलोमीटर थी लेकिन सरकार ने इसे 30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया। रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिये ठेका देकर लगभग 19 करोड़ 73 लाख का घोटाला किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्य प्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं। तीन फोन नंबर पर दस लाख से ज्यादा लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। इस योजना में मध्य प्रदेश में आठ हजार लोग हरियाणा में 4121 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में एक साथ इलाज करा रहे हैं। राष्ट्रपति से मांग किया कि इन महाघोटाले के खिलाफ उच्च स्तरी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मौके पर मनोज पाल, नीरज पाल, धीरेंद्र कुमार, श्रीराम पटेल, रत्नेश रत्ना, अंशू प्रभा, सुशीला देवी, विकास राव, राहुल द्विवेदी, राजकरन सिंह, अगम सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment