Pages

Thursday, August 10, 2023

सदर विधायक ने विधानसभा में उठाया बांदा-ललौली-कानपुर मार्ग का मुद्दा

विद्युत सब स्टेशनों को स्थापित करने और बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग 

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गुरुवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान एक बार फिर से चिल्ला-ललौली होकर कानपुर जाने वाले ध्वस्त पड़ी सड़क का मुद्दा उठाया और सदन से मार्ग का सुदृढ़ीकरण करने और फोर लेन तक विस्तारीकरण करने की मांग की। इसके अलावा विधायक ने जनपद की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन नवीन विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना करने की भी मांग सदन के समक्ष रखी। हालांकि इन मुद्दों को सदर विधायक पहले भी नियम-51 के तहत सदन के संज्ञान में ला चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी 

विधानसभा के मानूसन सत्र के दौरान गुरुवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नियम 51 के तहत जिले के प्रमुख मुद्दों को उठाया। उन्होंने बांदा से चिल्ला-ललौली होकर कानपुर जाने वाले सुगम और कम दूरी वाले रास्ते के लंबे समय से ध्वस्त होने पर चिंता जताई और मार्ग के सुदृढ़ीकरण और फोरलेन तक बढ़ाए जाने की मांग की। कहा है कि यह मार्ग जहां बांदा के व्यापारियों और आम लोगों के लिए सुगम रास्ता है, वहीं आकस्मिक दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के शिकार मरीज भी इसी रास्ते से कानपुर इलाज के लिए जाते हैं। बताया है कि यह मार्ग लंबे समय से ध्वस्त पड़ा है और बरसात के मौसम में तो मार्ग पर चलना ही दूभर है। विधायक ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि बांदा से चिल्ला-ललौली होकर कानपुर जाने वाले मार्ग को चैडगरा तक सुदृढ़ीकरण कराने और फोरलेन तक विस्तारित करने की आवश्यकता है। बताया है कि इस मार्ग के दुरुस्त हो जाने से बांदा जनपद के साथ ही आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के कई जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा विधायक ने जिले की खराब विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए नवीन सब स्टेशन स्थापित करने की मांग भी उठाई। कहा है कि वर्तमान समय में जनपद के लोग गंभीर विद्युत संकट से जूझ रहे हैं और किसानों के निजी नलकूप भी नियमित संचालित नहीं हो पा रहे हैं, जिससे धान रोपाई आदि में समस्या उत्पन्न हो रही है। कहा है कि नगरीय क्षेत्र के लगातार हो रहे विस्तार और नए कनेक्शनों के चलते लोड अधिक हो रहा है और फाल्टों की वजह से नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। विधायक श्री द्विवेदी ने कहला, बिलगांव और शहर के जहीर क्लब मैदान में नवीन विद्युत सब स्टेशन की स्थापना करने की मांग उठाई है। 


No comments:

Post a Comment