Pages

Thursday, August 17, 2023

आदर्श प्राइवेट आईटीआई के छात्रों ने बुंदेलखंड व प्रदेश में प्राप्त किया स्थान

बांदा, के एस दुबे । जिले में स्थित टाप ग्रेड संस्थान आदर्श प्राइवेट आईटीआई के छात्रों ने 2022-23 आईटीआई की वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर बुंदेलखंड व प्रदेश में अपना स्थान सुनिश्चित किया। संस्थान के प्रधानाचार्य विकास अग्निहोत्री ने बताया कि संस्थान के छात्र रवि कुमार ने 99 प्रतिशत व ऋषि मुनि ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी क्रम में अभिषेक गुप्ता 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान में रहा। दिवस कुमार 94 प्रतिशत, शिवम 94 प्रतिशत चंद्रशेखर 93 प्रतिशत, मनीष 93 प्रतिशत, रश्मि त्रिपाठी 93 प्रतिशत, राकेश कुमार 93 प्रतिशत, अभिषेक 92 प्रतिशत, जयपाल 92 प्रतिशत, मोहम्मद अनस 92 प्रतिशत, राजा भैया 91

स्थान प्राप्त करने वाले छात्र

प्रतिशत, अरविंद कुमार 90 प्रतिशत, कृष्ण गोपाल 89 प्रतिशत, रणधीर साहू 89 प्रतिशत, रोहित कुमार 89 प्रतिशत, अंक इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड में प्राप्त किया। अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्थान के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2022-23 में संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राएं शत-प्रतिशत पास हुए, जिससे कि छात्रों में खुशी की लहर है। समस्त छात्रों को प्रबंधक, प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया व मुंह मीठा कराया। साथ ही प्रबंधक ने समस्त अध्यापकों और छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। अध्यापक अजीत श्रीवास्तव, दीपक नामदेव, देवनंद गुप्ता, धीरू यादव आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment