Pages

Tuesday, August 8, 2023

आजमगढ़ घटना का विरोध : बंद रखे गए स्कूल

बुंदेलखंड अनएडेड एसोसिएशन ने आयुक्त व डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी पर संघ ने जताया गुस्सा 

बांदा, के एस दुबे । आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराए बिना ही विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में बुंदेलखंड अन एडेड स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर जनपद के सभी निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहे। मंडल मुख्यालय में संगठन की ओर से आयुक्त व डीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। बुंदेलखंड अन एडेड स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष व सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल डायरेक्टर नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व मंगलवार को जिले भर के स्कूल संचालकों ने आयुक्त आरपी सिंह व डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि आजमगढ़ गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय में खुदकुशी कर ली थी। यह घटना अत्यंत दुखद हैं और इस पर संवेदना भी व्यक्त करते हैं। कालेज प्रधानाचार्य और शिक्षक को पुलिस ने बगैर जांच किए ही धारा 305 के तहत गिरफ्तार कर लिया। कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं में नैतिक मूल्यों की कमी आती जा

चित्रकूटधाम मंडलायुक्त को ज्ञापन देने आए स्कूल संचालक

रही हैं तो इसके लिए भी शिक्षक जिम्मेदार हैं। इन सबके बावजूद भी अभिभावकों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि बुंदेलखंड में लगभग 300 निजी स्कूल हैं। जबकि जनपद में इनकी संख्या 50 से 60 हैं। उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के गिरफ्तारी अनुचित है। इसके विरोध में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन देने वालों में सचिव मनीष गुप्ता, उपसचिव श्यामजी निगम के अलावा निदेशक सेंट जॉर्ज स्कूल अल्बर्ट रस्किन, प्रबंधक बचपन प्ले स्कूल प्रवीण यादव, विप्रांश यादव, राजेंद्र सिंह, सौरभ यादव, आलोक त्रिपाठी, दिनेश दीक्षित, रीना सिंह, प्रधानाचार्य विद्यावती पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्य संत तुलसी पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment