Pages

Monday, August 28, 2023

आरवीएस के बच्चों ने चलाई सड़क सुरक्षा जागरूकता की लहर

फतेहपुर, मों. शमशाद । शहर के राधानगर क्षेत्र में आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लोगों में सड़क के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील की। समय-समय पर यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के बदलाव की जानकारी लोगों तक पहुचाना इस नाटक का उद्देश्य रहा।

बाइक सवार को यातायात जागरूकता पत्रक सौंपते आरवीएस के छात्र।

बच्चों ने यातायात नियमों का पालन करने से होने वाले लाभ और सुविधाओं के बारे मे सभी को जानकारी दी। इसके साथ-साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने से क्या हानियां हो सकती हैं। इसके बारे में भी जनता को जानकारी दी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किये जाने वाले इस अनूठे प्रयास को देखकर आने जाने वाले सराहना करते रहे। बच्चों ने सड़क सुरक्षा के नियमों से संबंधित पत्रक भी लोगों में वितरित किए। साथ ही लोगों को स्माइली देकर यह बताया गया कि प्रत्येक जीवन हमारे लिए बहुत ही अमूल्य है। विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह, अकैडमिक डाइरेक्टर वीशा मोहिन्द्रा एवं प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके द्वारा की गई जनजागरण की इस पहल का स्वागत करते हुए ऐसे ही अन्य प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।


No comments:

Post a Comment