Pages

Monday, August 28, 2023

उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे, किसानों का प्रदर्शन

जारी गांव की तकरीबन 600 बीघा जमीन अधिग्रहण के लिए हुई चिन्हित 

किसानों को पता चला तो जताया गुस्सा, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बांदा, के एस दुबे । अधिग्रहण के लिए जमीन चिन्हित होने की भनक लगते ही सदर तहसील के जारी गांव में रहने वाले किसान गुस्से से तमतमा उठे। तकरीबन आधा सैकड़ा किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि हमारी दो फसली उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण न कराया जाए। किसानों ने कहा कि उनके बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा। बताया कि कई ट्यूबवेल इस जमीन पर हैं और खेत बहुत ही उपजाऊ हैं। 

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते जारी गांव के किसान

गौरतलब हो कि कारीडोर बनाने के लिए जारी गांव क्षेत्र में 600 बीघा जमीन अधिग्रहीत करने के लिए चिन्हींकरण किया गया है। इस बात की जानकारी जब किसानों को हुई तो किसान आग बबूला हो गए। किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में जारी गांव के ग्रामीणों ने बताया है कि कारीडोर बनाने के लिए उनके गांव की जमीन अधिग्रहण के लिए चिन्हित की गई है। बताया कि दो फसली कृषि योग्य भूमि अधिग्रहीत हो जाने पर किसानों के बच्चों की शिक्षा तथा भरण पोषण हो पाना संभव नहीं हो सकेगा। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया कि इस जमीन पर 17 प्राइवेट और दो सरकारी ट्यूबवेल हैं। इसके साथ ही एक डिसटीब्यूटरी के अलावा दो माइनर हैं। इसकी वजह से कृषि भूमि बहुत ही उपजाऊ है। किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जारी गांव की दो फसली कृषक भूमि अधिग्रहीत न की जाए। ताकि उनके बच्चों की शिक्षा, भरण पोषण संभव हो सके। किसानों ने कहा है कि किसी भी दशा में इस जमीन का अधिग्रहण होने से रोका जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान किसान सुरेश कुमार पाठक, राकेश सिंह गौर, अंगद सिंह, दिग्विजय सिंह, शिवविजर्य ंसह, देवकीनंदन पाठक, जितेंद्र सिंह चंदेल, रामखेलावन सिंह, सिया देवी, ओमप्रकाश, रामचरन सिंह, श्रीपाल, करन, श्यामकिशोर पाठक, शिवसेवक, रामेश्वर, रामसेवक, शिवबालक, अमर कुमार त्रिवेदी, विवेक सिंह, विनीत सिंह, सुशील सिंह, राममिलन प्रजापति, अजय सिंह, मुन्ना सिंह, सरवन सिंह, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश विश्वकर्मा समेत आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment