Pages

Friday, August 4, 2023

राखी निर्माण का प्रशिक्षण लेकर लाखों कमा रहीं महिलाएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर थरियांव में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा राखी निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को उनकी आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से हुनर को निखारते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनरों के जरिये उन्हें राखी निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर लाखों रूपये कमा रही हैं। 

राखी का निर्माण करतीं महिलाएं।

संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोंची। जिससे महिलाओं को जहां पर्व का लाभ मिल सके वहीं साल भर आमदनी प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बताया कि अगर गाँव और कस्बे की महिलाओं को थोड़ा समयानुसार राखी घर में बना लेती है तो महीने में हजारों रुपये कमा सकती हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति पैसे से मज़बूत कर सकती हैं। राखी निर्माण का प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षिका श्रुतिका शुक्ला ने भी महिलाओं को बताया कि राखी निर्माण के साथ-साथ आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कस्टम ज्वैलरी में बैंगल (चूडी), माला, लॉकेट आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य सत्येंद्र कुमार, कार्यालय सहायक महेंद्र कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment