Pages

Friday, August 4, 2023

उफनाए नालों से सौ बीघा भूमि जलमग्न

धान की नर्सरी डूबीं, एसडीएम से जल निकासी दुरुस्त कराने की मांग 

नरैनी, के एस दुबे । नालों की सफाई न होने और अतिक्रमण के कारण किसानों की लगभग 100 बीघे भूमि जलमग्न हो गई है। दर्जनों किसानों की धान की नर्सरी डूबी। किसानों ने उपजिलाधिकारी से पानी की निकासी दुरुस्त कराने की मांग की है। कस्बा के बांदा मार्ग पर पेट्रोल पंप से अतर्रा ब्रांच नहर तक सिधल्ला मौजे में एक दर्जन से ज्यादा किसानों की लगभग 100 बीघे उपजाऊ कृषि भूमि है सभी किसानों ने धान की नर्सरी तैयार कर ली थी। किसान बेड़ लगाने की तैयारी पर थे। लगातार तीन दिनों से हो रही तेज वर्षा से किसानों के खेतों में लगभग तीन फुट पानी भर गया है। नरैनी से बांदा की ओर मुख्य मार्ग के बाईं ओर नाला बना है और नगर पंचायत ने सफाई कराई थी लेकिन बीच-बीच में जहां लोगों के मकान बने हैं, वहां मिट्टी भरकर या अन्य अस्थाई रास्ता आदि बनाकर लोगों ने नाले की जल निकासी रोक दी है। सिधल्ला मौजे के किसान ओमप्रकाश, शिवचंद्र करवरिया, जगप्रसाद यादव, भैलू यादव, संतोष यादव, रज्जा यादव, होरीलाल यादव, माधव करवरिया, साधूशरण करवरिया, लल्लू तिवारी आदि ने उपजिलाधिकारी विकास यादव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खेती से ही रोजी रोटी चलती है। यदि जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो किसानों को भारी नुकसान होगा। शीघ्रता से जल निकासी का अनुरोध किया गया है। उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 

झमाझम बारिश के बाद जलमग्न भूमि

सफाई व्यवस्था की खुली पोल, दुकानों और घरों में घुसा पानी 

नरैनी। गुरुवार की शाम हुई मूसलाधार वर्षा से दूकानों और घरों में भरे पानी ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। मोहल्लेवासियों ने बताया कि बरसात के पहले नालों की सफाई नहीं की गई है। कस्बा के सुभाष नगर मोहल्ला करतल मार्ग में मुख्य चौक से लगभग 100 मीटर दूर स्थित गुप्ता इलेक्ट्रानिक, मुजीब मोबाइल और नाई की दुकान सहित कई दुकानों में गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे से हुई तेज वर्षा के बाद घुटनों तक पानी भर गया, जिससे दुकान के फर्नीचर सहित निचले हिस्से में रखी तमाम वस्तुएं पानी में डूब गईं। व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले कभी उनकी दुकानों में पानी का भराव नहीं होता था। बताया कि नगर पंचायत द्वारा नाले की सफाई नहीं कराने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इसके अलावा राजनगर के कुछ हिस्सों में और नगर पंचायत के पीछे कई घरों के अंदर नालियों का पानी भर जाने से लोगों की नींद खराब हुई।


No comments:

Post a Comment