ज्ञापन देकर महिलाओ ने बताई समस्या
बांदा, के एस दुबे । जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधाम मंत्री को ज्ञापन देकर महिलाओ ने बतायी अपनी समस्या । ब्लाकों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिन महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई थी महिलाओं ने अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाया भरपूर मेहनत किया इसके अलावा टी 0एच 0आर 0 एवं सामुदायिक शौचालय का कार्य भी सोपे गए 3 साल लगभग हमको जिम्मेदारी उठाते हो गया लेकिन अभी तक हमारी मेहनत का मेहनताना नहीं दिया गया स्वयं सहायता समूह की संबंधित विभाग के अधिकारियों के लगभग ढाई वर्ष से चक्कर काट रही हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों के कानों में जो तक नहीं रिंग रही है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के पति जो मजदूरी करके लाते हैं उसे मजदूरी से हम सरकार का काम कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारा ध्यान नहीं दे रही माननीय
प्रधानमंत्री जी से हमारी मांग है कि हमारी मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द किया जा अन्यथा की स्थिति में आने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव में हम वोट का बहिष्कार करेंगे और सरकार के द्वारा जो हमको कार्ड की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन अब हम बिना मजदूरी के कार्य नहीं निभा पाएंगे अगर हम संबंधित विभाग के अधिकारियों से मजदूरी मांगने जाते हैं तो हमको अधिकारियों के द्वारा धमकी दी जाती है कि तुम्हारी फिर लिखवा दी जाएगी और हमको अवध शब्द का प्रयोग किया जाता है । एन 0आर 0एल0 एम 0मिशन के तहत टी0 एच 0आर 0में काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए संबंधित विभाग के अधिकारियों पर आवश्यक कार्यवाही भी किया जाए । ज्ञापन में एक सैकड़ा से ज्यादा महिलाएं उपस्थित थी शालिनी सिंह पटेल , शारदा देवी, सुमन देवी, कमला देवी ,सुशीला देवी ,आरती पटेल कमलिया ,संगीता देवी किरण ,पुष्पा विनीता सीमा श्याम काली संगीत चंद्रकांति ,आशा रंजन रोशनी ,आदि महिलाएं उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment