मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे स्थानीय मूर्तिकार
बांदा, के एस दुबे । नगर से लेकर गांव तक मे आज गणेश चतुर्थी को लेकर स्थानीय मूर्तिकार भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक आर्कषक प्रतिमा बना रहे हैं। आगामी गणेश चतुर्थी पर गणेश जी शहर में विभिन्न पांडालों और क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम में उत्साह के साथ विराजमान होंगे। इसे लेकर नगर के मूर्तिकारों ने बड़ी प्रतिमा बना कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। कलकत्ता निवासी मूर्तिकार मधुपाल ने बताया कि इस बार भगवान गणेश के कई स्वरुपों में प्रतिमा का निर्माण किया है। जिसमें शंभू, राधाकृष्ण, डांडिया खेलते हुए और मोर पंख, कमल के फूल,
चूहे और झूले पर विराजित नजर आएंगे। मूर्तिकारों ने मूर्ति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अब उसमें रंग भरने का काम किया जा रहा है। मूर्तियों का निर्माण कर रहे शहर में 2 -3 स्थानों पर प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस बार 6 से 7 फीट की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया मैंने करीब 70 से 100 बड़ी प्रतिमाएं बनाई है। इसके अलावा छोटी प्रतिमाओं का निर्माण किया है। इनकी कीमत 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक है। इससे पहले केंद्रीय गणेश महोत्सव कमेटी के सदस्यो द्वारा बैठक और डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था चंद्र मोहन बेदी जी अशोक कुमार ओमर जी अमित सेठ भोलू जी महेंद्र धुरिया शंभू जी गोपाल चंद्र अवस्थी डॉ रमाशंकर राजपूत जी देव राज सिंह राकेश राजपूत रजत रावत सचिन सोनकर शिवम चौरसिया जी शिवम धुरिया हनी साहू पुनीत चौरसिया शुभम गुप्ता रवि चौरसिया अभिषेक पांडे अध्यक्ष सचिन चौरसिया (चीता) महामंत्री केंद्रीय गणेश महोत्सव समिति आदि ।उधर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर जगह पंडालों में देखरेख के चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मी और शहर कोतवाल नगर लगातार भ्रमण किया जाएगा।
.jpg)

No comments:
Post a Comment