विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया पुरस्कृत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 23, 2023

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया पुरस्कृत

बांदा, के एस दुबे । अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान 75 सप्ताह में मनाए गए आजादी के महोत्सव में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभगा करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान समापन कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्रचार्य डा. केएस कुशवाहा, डा. ओमकार चैरसिया, डा. अशोक सिंह परिहार (बूटा अध्यक्ष) डा. अर्चना खरे, डा. राम सुभाष वर्मा, डा. मधुकांता

प्रमाण पत्रों के साथ विजेता प्रतिभागी

समाधिया, संयोजिका डा. छवि पुरवार, डा. रविंद्र पंथ, डा. सूर्यकांत मिश्रा, डा. अजय यादव, डा. विजय यादव आदि मौजूद रहे। विजेता प्रतिभागियो ने  राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का संकल्प भी लिया गया। प्रचार्य ने मिशन शक्ति अभियान की पूरी टीम के द्वारा किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की और छात्र-छात्राओं को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डा. रामसुभाष वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन डॉक्टर छवि पुरवार ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages