दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, मां-बेटे जख्मी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला, मां-बेटे जख्मी

बदौसा, के एस दुबे । असलहों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें बेवा सहित कई परिजनों को बेहरमी के साथ पीटा। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पौहार गांव निवासी गीता निषाद पत्नी स्व. कल्लू ने थाना बदौसा में सूचना देकर बताया कि सोमवार की रात असलहों से लैस होकर पांच लोग बाइक से आए। दरवाजा खुलवाया और गाली-गलौज करने लगे। सभी लोगों ने कुल्हाड़ी और तमंचे की बटों से ताबड़तोड़ वार किए। इससे मां और उसके बेटे

दबंगों की मारपीट से जख्मी मां-बेटे

को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने बताया कि पुलिस चौकी लमेहटा प्रभारी को फोन कर सूचना दी, लेकिन रात में आने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने 112 व बदौसा थाना प्रभारी को फोन कर जानकारी जी। पुलिस को आता देख दबंग जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को जिला अस्प्ताल भिजवाया, वहां उनका उपचार हुआ। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages