नगरों के सुंदरीकरण सहित जनहित के कार्यों की मांग की
नरैनी, के एस दुबे । प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री से मिलकर विधायक ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। नगरों के सुंदरी करण सहित जनहित के कई कार्यों की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा क्षेत्र के विकास के लिए संबंधित विभागों के मंत्रालयों में पहुंचकर समय समय पर जनता की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करती रहती हैं । मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिलकर विधायक ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। जिनमे प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र में विद्युत के लो बोल्टेज की
![]() |
| नगर विकास मंत्री से बातचीत करतीं विधायक ओममणी वर्मा |
समस्या के निदान के लिए और सिंहपुर पावर हाउस से व्यवस्थित विद्युत आपूर्ति, नगरों का सौंदर्यीकरण कराने एवं ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की ग्राम पंचायत तरहटी कालिंजर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की है। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्रता से समस्याओं का निस्तारण करने एवं अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय विधायक की जनहित की भावना एवं क्षेत्र के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।


No comments:
Post a Comment