जेठ समेत ननंदों पर मढ़ा आरोप, मांगा न्याय
पीड़िता ने राधानगर पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाई उंगली
फतेहपुर, मो. शमशाद । बटवारे के विवाद में जेठ समेत ननंदों पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने राधानगर पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगली उठाते हुए दबंगों से मिले होने का आरोप लगाया है। उसने दोषीगणों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगाई है। राधानगर थाना क्षेत्र के देवीगंज निवासी संतोषी देवी पत्नी मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसके ससुर की मृत्यु के बाद पति मोहनलाल व जेठ सोहनलाल के नाम पैतृक जमीन वरासत में आई। पीड़िता ने बताया कि जेठ सोहनलाल की दो शादियां हुई लेकिन पत्नियां नहीं टिकी, क्योंकि जेठ चरित्रहीन व दबंग किस्म का व्यक्ति है। जेठ जमीन का बटवारा भी नहीं
![]() |
| एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता। |
करने देता। जमीन में बहनों के नाम वरासत करवा दिया है। मना करने पर लड़ाई झगड़ा पर अमादा हो जाता है। सात अगस्त को मुहल्ले के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों को लेकर वह बटवाने की बात करने लगी तो सोहनलाल व ननंदे बबली, बेबी, मंझा ने एकराय होकर उसके पति को मरणासन्न कर दिया। वह शिकायत लेकर राधानगर थाने पहुंची। जहां महिला पुलिस ने उसे मारा पीटा। उसके पुत्र का चालान कर दिया। राधानगर पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। पति को सदर अस्पताल में पांच दिन तक भर्ती कराकर इलाज करवाया। 18 सितंबर को वह पुनः बटवारे की बात करने लगी। जिस पर सभी लोगों ने एकराय होकर उसे व उसके पति को मारापीटा। मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करवाया। घटना की सूचना देने राधानगर थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उल्टा उसके साथ गाली-गलौज करके भगा दिया। जेठ का कहना है कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती। पीड़िता ने दोषीगणों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।


No comments:
Post a Comment