विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, पिता ने रो-रोकर बयान की दास्तान
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत विभाग अपनी कार्यशैली में कब सुधार लगायेगा यह किसी को नहीं मालूम है। विभागीय लापरवाही के कारण आये दिन जहां लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है वहीं बुधवार को एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां एचटी लाइन की चपेट में आकर करंट से झुलसे तीन बच्चों में दो बच्चों के पैर काटने पड़ गये। इलाज कराये जाने पर आर्थिक तंगी की चपेट में आये पिता ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बजहा कुटी पोस्ट टीकर निवासी अरशाद पुत्र बहादुर अली ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका नौ वर्षीय भतीजा इंसान पुत्र दिलशाद तीन अगस्त को तीन अन्य बच्चों के साथ सचिवालय के पास खेल रहा था। उसी समय तीनों बच्चे झूल रही एचटी लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। जिसमें इंसान पुत्र दिलशाद व रेहान पुत्र ऐसाद को गंभीर हालत में पहले जिला चिकित्सालय ले गये। जहां डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में काफी इलाज करवाया लेकिन
![]() |
| डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े पीड़ित। |
कोई सुधार न हुआ। चिकित्सकों ने दोनों के पैर काटने की सलाह दी। जिस पर वह इलाज के लिए प्रयागराज एक हास्पिटल ले गये। जहां उपचार के दौरान इंसान का पूरा पैर व रेहान का आधा पैर काटना पड़ा। दोनों बच्चों का जहां भविष्य बर्बाद हो गया वहीं इलाज कराने के कारण उनके सामने आर्थिक तंगी आ गई। बताया कि ऐसी ही एक घटना 16 सितंबर को भी हुई। एचटी लाइन की चपेट में आकर भैंस चरा रहा शहीद भी करंट से झुलस गया। बताया कि गांव के लिए एक रास्ता आने-जाने के लिए है। उस रास्ते में लाइन जमीन से मात्र सात से आठ फीट पर झूल रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से तार को ऊंचा करवाये जाने की शिकायत की गई लेकिन विभाग ने एक न सुनीं और दोनों बच्चों को अपने पैर गंवाने पड़ गये। मांग किया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसके पुत्र समेत अन्य तीनों बच्चों को मुआवजा दिलाया जाये। जिलाधिकारी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्रवाई की जायेगी।


No comments:
Post a Comment