समुदाय विशेष के कृत्य से तनाव का माहौल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 21, 2023

समुदाय विशेष के कृत्य से तनाव का माहौल

आस्था के प्रतीक मंदिर, भंडारा गृह आदि पर कब्जा 

एसडीएम से की गई मामले की शिकायत, होगी जांच 

नरैनी, के एस दुबे । हिंदुओं की आस्था के प्रतीक प्राचीन मंदिर और भंडारा गृह, शमसान घाट और लोगों की भूमिधरी जमीन पर गांव के दबंग समुदाय विशेष के लोग अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उपजिलाधिकारी से शिकायत कर ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते कार्यवाही न हुई तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। कोतवाली क्षेत्र के पुकारी गांव निवासी आधा दर्जन ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी विकास यादव को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के समुदाय विशेष के तीन दबंग युवक उनके

एसडीएम को समस्या बताते ग्रामीण

पूर्वजों द्वारा बनाए गए आस्था के प्रतीक प्राचीन मंदिर उसके भंडारा गृह, शामसान घाट और लोगों की भूमधरी जबरदस्ती कब्जा करके अपने पक्के मकान बना रहे हैं। ग्रामीणों ने दावा किया है कि मौके पर जाकर आधा तोड़ा गया बडौरा बाबा मंदिर का भंडारा गृह देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने प्रार्थनापत्र में बताया है कि मना करने पर लड़ाई झगड़ा के लिए आमादा हो जाते हैं। तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को मौके पर जांच कर अपनी आख्या रिपोर्ट तत्काल प्रेषित करने का निर्देश दिया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages